27 July 2025

शिक्षकों के समायोजन की घोषणा कर भूला बेसिक शिक्षा विभाग अब जागा, कल आएगी सूची, फिर एक दिन बाद शुरू होंगे आवेदन






उत्तर प्रदेश में कम नामांकन वाले 10827 परिषदीय स्कूलों के विलय (पेयरिंग) के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के जिले के अंदर एक और समायोजन की घोषणा की थी। इसके लिए कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया। किंतु तीन दिन का समय बीतने के बाद भी अभी तक कोई भी प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकी।


बेसिक शिक्षा विभाग ने पूर्व में यह घोषणा की थी कि परिषदीय स्कूलों की पेयरिंग के बाद शिक्षक-छात्र अनुपात के तहत कम शिक्षक वाले विद्यालयों में आवश्यकता के अनुसार शिक्षकों का समायोजन किया जाएगा। इसके तहत 22 जुलाई को इसके लिए विस्तृत दिशा-निर्देश व समय सारिणी भी जारी की गई थी। इसके अनुसार 23 जुलाई को आरटीई के मानक के अनुसार प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक की सूची ऑनलाइन जारी करनी थी। 

अब विभाग ने नई डेट जारी की है. जिसके अनुसार 

शिक्षक-छात्र अनुपात के क्रम में ज्यादा व कम शिक्षकों वाले विद्यालयों की सूची 28 जुलाई को जारी होगी। शिक्षकों के ऑनलाइन आवेदन 29 जुलाई से एक अगस्त तक किए जा सकेंगे।