न्यूयॉर्क। वजन घटाने और मधुमेह को नियंत्रित करने वाली कुछ दवाओं से आंखों की रोशनी कम हो सकती है। साथ ही इसके पूरे जाने की भी संभावना है। ये दवाएं ओजेम्पिक, वेगोवी और मौनजारो हैं जो वजन और मधुमेह को नियंत्रित करती हैं। अमेरिका में किए गए दो बड़े अध्ययन में इसका दावा किया गया है। अमेरिका के हार्वर्ड मास आई एंड ईयर और यूटा विश्वविद्यालय ने ये अध्ययन किए। यह दोनों अध्ययन जामा नेटवर्क ओपन में प्रकाशित हुए हैं। अध्ययन में 1.6-1.8 लाख मरीजों को शामिल किया गया। वैज्ञानिकों का कहना है कि इन दवाओं का असर अचानक होने वाली नजर की कमी से हल्का पाया गया है।
पहले अध्ययन में पाया गया कि इन दवाओं से नॉन का खतरा है। नॉन को आर्टेरिटिक एंटीरियर इस्केमिक ऑप्टिक न्यूरोपैथी कहते हैं जिसे आई स्ट्रोक कहा जाता है।
ये भी पढ़ें - योगी सरकार जितना काम किसी ने नहीं किया: बेसिक शिक्षा मंत्री
ये भी पढ़ें - यूपी पुलिस में 4543 पदों पर भर्ती के आवेदन शुरू, ओटीआर कराना जरूरी