लखनऊ, । प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश से हालात बेकाबू हैं। पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश लखीमपुर खीरी में दर्ज की गई है, जहां 120 मिलीमीटर वर्षा हुई। इसके अलावा, अयोध्या व गोंडा समेत कई जिलों में भारी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और अधिक बारिश की चेतावनी दी है। वहीं कई जगह नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है।
बरेली में मंगलवार सुबह आठ बजे रामगंगा का जलस्तर 161.010 मीटर रिकॉर्ड किया गया। जिले में खतरे का स्तर 163.070 मीटर है। मीरगंज के 16 गांव में खेतों में खड़ी फसल जलमग्न हो गई हैं। कई संपर्क मार्ग भी टूट गए हैं। बदायूं में गंगा नदी खतरे के निशान से 59 सेमी ऊपर है, जिले के 36 गांव प्रभावित हैं। गढ़िया रंगीन-हजरतपुर मार्ग पर तीन फिट से ज्यादा पानी होने से चार दिनों से रास्ता बंद है। पिछले 24 घंटों के दौरान खीरी-लखीमपुर में 120 मिमी, अयोध्या में 110 मिमी, कर्नलगंज (गोंडा) में 60 मिमी, फतेहपुर तहसील (बाराबंकी) में 60 गोंडा सीडब्ल्यूसी (गोंडा) में 50 मिमी बारिश हुई है। लखनऊ के हनुमान सेतु में 50 व अलीगंज में भी 50 मिमी वर्षा दर्ज की गई। अब तक पश्चिमी यूपी में 31% अधिक 537.5 मिमी बारिश हुई है। वहीं पूरे यूपी में औसतन 492.1 मिमी बारिश हुई हुई, जो सामान्य से 10%अधिक है।
ये भी पढ़ें - शिक्षकों की नियुक्तियों के आंकड़े में किसको सच मान जाए! हिमांशु
रामगंगा नदी की बाढ़ में बहा सिपाही, रेस्क्यू जारी
डिलारी/मुरादाबाद। डिलारी थाना क्षेत्र के गांव मुस्तफापुर बढ़ेरा के पास तेलीघाट पर सोमवार देर रात मछलियां पकड़ने के लिए लगा जाल हटाते समय सिपाही बाढ़ के पानी में बह गया। साथी की सूचना पर एसडीआरएफ, पीएसी की फ्लड यूनिट और स्थानीय गोताखोर मंगलवार को दिन भर तलाश करते रहे, लेकिन सिपाही का पता नहीं चला। गाजियाबाद कमिश्नरेट के लोनी बॉर्डर इलाके के गांव बेहटा निवासी मोनू कुमार यूपी पुलिस का 2018 बैच का सिपाही है। बीते करीब चार माह से मोनू कुमार की तैनाती डिलारी थाने में चल रही है। बताया गया कि सोमवार रात मोनू कुमार अपने साथी सिपाही अमरपाल के साथ क्षेत्र में रात्रि गश्त पर था।