*CBSE ने 9वीं और 11वीं के Internal Exam के नियम बदले*
_CBSE ने नौवीं और 11वीं की आंतरिक परीक्षाओं के नियमों में बदलाव किया है। अब 2026 से इन कक्षाओं में भी 10वीं और 12वीं के समान उत्तीर्ण मानदंड लागू होंगे। यह निर्णय छात्रों और अभिभावकों से मिली शिकायतों के बाद लिया गया है क्योंकि अलग-अलग स्कूलों में उत्तीर्ण मानदंड अलग-अलग थे जिससे छात्रों पर दबाव बढ़ता था। अब एक समान मानक लागू होगा।_