लखनऊ, पार्क रोड स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में धरने पर बैठे शिक्षकों के प्रतिनिधि मण्डल ने मंगलवार की शाम माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी से भेंट कर वार्ता की। मंत्री ने शिक्षकों से धरना स्थगित करने के साथ ही 15 दिन में ऑफलाइन तबादले के निस्तारण का आश्वासन दिया, लेकिन शिक्षक इस प्रस्ताव से सहमत नहीं हुए। फिर मंत्री ने सीएम से वार्ता कर समाधान को कहा।
माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल वर्मा समेत शिक्षकों ने कहा कि जब तक ऑफलाइन तबादला सूची जारी नहीं की जाती है, धरना जारी रहेगा। प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष सोहन लाल वर्मा, महामंत्री राजीव यादव, प्रवक्ता श्रवण और शिक्षिका तृप्ति पहाड़ी शामिल रहीं।
ये भी पढ़ें - रील बनाने वाली शिक्षिका ने खोली विद्यालय की पोल, कहा-खाने में परोसे जा रहे कीड़े
वहीं माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के बैनर तले अशासकीय सहायता प्राप्त स्कूलों के शिक्षकों का दूसरे दिन भी धरना जारी रहा। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल वर्मा ने, प्रदेश महामंत्री राजीव यादव, प्रदेश प्रवक्ता श्रवण कुमार कुशवाहा, समेत अन्य मौजूद रहे।
दूसरा शिक्षक संगठन भी मंत्री से मिला
लखनऊ। दूसरे शिक्षक संगठन के प्रतिनिधि मण्डल ने मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी से भेंट कर ऑफलाइन तबादले पर वार्ता की। मंत्री ने आश्वासन दिया है कि तबादला प्रक्रिया विचाराधीन है। प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष पूर्व एमएलसी सुरेश कुमार त्रिपाठी, विधान परिषद में शिक्षक दल के नेता ध्रुव कुमार त्रिपाठी समेत अन्य मौजूद रहे।