13 August 2025

पदोन्नति पर सवाल/जवाब..

 

पदोन्नति पर सवाल/जवाब..


पदोन्नति माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद खण्डपीठ लखनऊ में योजित याचिका सख्या 523 / 2024 हिमांशु राणा व अन्य बनाम उ०प्र० राज्य व अन्य विचाराधीन होने के कारण प्रक्रिया बाधित है।


*पहली बार* ऐसा है कि.. 

जिनको *प्रमोशन* लेना है (बहत्तर हजार बैच)

* वो चाह रहे कि अभी कैसे भी ये कम से कम *3-4 महीने* टली ही रहे.. *चयन वेतनमान* भी मिल जाये। 😛


* जबकि बाकी सोच रहे, किसी तरह *नवंबर के पहले* ही हो जाये.. ये लोग लाइन से हटें तो *मेरा भी नंबर आये..* 😂


* वहीं *अंतर्जनपदीय ट्रांसफर* लेने वाले इस *मोहमाया* से ऊपर उठ चुके हैं.. *कोई प्रमोशन पाए न पाए हमें का हानी..*