शिक्षक राज्य परिषद के प्रदेशीय अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में रविवार को लखनऊ के डीएवी डिग्री कॉलेज सभागार में प्रदेश पदाधिकारियों, मंडलीय अध्यक्ष व मंत्री, पूर्व विधायक और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक हुई। 20 अगस्त को शिक्षकों की समस्याओं को लेकर पूरे प्रदेश में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों पर किए जाने वाले धरना-प्रदर्शन को लेकर चर्चा की गई। प्रदेशीय अध्यक्ष ने कहा कि सरकार शिक्षकों की जायज मांगों को लगातार अनदेखा कर रही है। इससे शिक्षकों में रोष पनप रहा है। धारा 12, 18 और 21 को अभी तक शामिल नहीं किया गया है। पुरानी पेंशन पर भी सरकार अपना रुख शिक्षकों से दूर किए हुए है।
ऑफ लाइन स्थानांतरण पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। मांगें नहीं मानी जाने पर संगठन जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों पर विशाल धरना-प्रदर्शन करेगा। विधान परिषद में शिक्षक विधायक दल के नेत ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने का शिक्षकों से आह्वान किया। प्रदेशीय मंत्री डा.जीपी सिंह ने कहा कि अपने अस्तित्व की लड़ाई के लिए शिक्षकों को एकता के बल पर समस्यायों का समाधान कराना होगा। संचालन प्रदेशीय महामंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा ने किया। इस दौरानअतुल कुमार शर्मा, बालक राम आदि मौजूद रहे।