नई दिल्ली। लोकसभा की मंजूरी के बाद मंगलवार को राज्यसभा ने भी देश में कराधान क्षेत्र से जुड़े दो महत्वपूर्ण विधेयकों आयकर विधेयक, 2025 और कराधान विधि (संशोधन) विधेयक, 2025 को मंजूरी दे दी। इसके साथ ही इस महत्वपूर्ण विधेयक पर संसद की मुहर लग गई है।
ये भी पढ़ें - विद्यालय में वरिष्ठता का निर्धारण अब बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी पदोन्नति सूची से
ये भी पढ़ें - बेसिक शिक्षक भर्ती: संदीप सिंह का लचीला बयान, 2026 में प्राइमरी शिक्षक भर्ती की तैयारी
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इन विधेयकों से देश में कराधान प्रणाली को सरल बनाने में मदद मिलेगी। राज्यसभा ने खेल और एंटी डोपिंग संशोधन विधेयक को भी मंजूर कर लिया है। राज्यसभा में मंगलवार को पारित हुए सभी चार विधेयकों पर चर्चा में केवल सत्ता पक्ष के सांसदों ने हिस्सा लिया। विपक्ष पहले ही सदन से एसआईआर के मुद्दे पर वॉकआउट कर गया था। राज्यसभा ने आयकर और कराधान से जुड़े दोनों विधेयक पर चर्चा के बाद वित्त मंत्री ने जवाब दिया।