13 August 2025

हिंदू बन बीटीसी छात्रा को प्रेमजाल में फांसकर दुष्कर्म

 

झांसी (मऊरानीपुर), संवाददाता। मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में हिंदू बन बीटीसी छात्रा को प्रेमजाल में फांसकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि सही नाम मालूम चलने पर आरोपी धर्मांतरण कर निकाह का दबाव बनाने लगा। अश्लील वीडियो भी वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


ये भी पढ़ें - परिषदीय स्कूल के शौचालय में किशोरी से गैंगरेप,धमकी

ये भी पढ़ें - विद्यालय परिसर में बच्चों से झाड़ू लगवा रहे गुरुजी, BSA सर ने दिया यह स्पष्टीकरण

मऊरानीपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती बीटीसी की छात्रा है। छात्रा का आरोप है कि एक युवक ने खुद को समीर आर्य बताकर उससे दोस्ती की। तिलक लगाकर फोटो भी भेजी। इसके बाद नजदीकियां बढ़ाकर प्रेमजाल में फांस लिया। शादी का झांसा देकर संबंध बनाए और चोरी-छिपे अश्लील वीडियो भी बना लिए। कुछ दिन पहले शादी की बात की तो पता चला कि वह समीर नहीं अफराज उर्फ बाबू है। इसके बाद उसने युवक से दूरियां बना लीं। सोमवार को वह घर आ गया और धर्मांतरण कर निकाह करने का दबाव बनाने लगा। इसके बाद जहर खाने का नाटक किया। मंगलवार को पीड़िता व उसकी मां ने मऊरानीपुर कोतवाली प्रभारी विद्यासागर को पूरा घटनाक्रम बताया। सीओ मऊरानीपुर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है।