लखनऊ, । उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 4543 पदों पर सब-इंस्पेक्टर, प्लाटून कमाण्डर और महिला पुलिसकर्मियों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया मंगलवार से शुरू कर दी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 सितंबर है। जमा शुल्क के समायोजन की अंतिम तिथि 13 सितंबर है।
ये भी पढ़ें - प्रवक्ता (पुरुष/महिला) राजकीय इण्टर कालेज परीक्षा-2025 हेतु विस्तृत विज्ञापन जारी, देखें
इन पदों पर आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) कराना जरूरी है। अब तक साढ़े तीन लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन कर लिया है। 31 जुलाई से शुरू इस ओटीआर प्रक्रिया में आवेदन करने के बाद बोर्ड की हर भर्ती में अभ्यर्थियों को अपना व्यक्तिगत डाटा बार-बार नहीं भरना पड़ेगा। भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष डीजी एसबी शिरडकर के मुताबिक 4543 पदों के लिए आवेदन निकाला गया है। इसमें 4242 सब इंस्पेक्टर, 135 पीएसी प्लाटून कमाण्डर, विशेष सुरक्षा बल के 60 प्लाटून कमाण्डर और बंदायू, लखनऊ व गोरखपुर के लिए गठित महिला पीएसी वाहिनयों में 106 महिला प्लाटून कमाण्डर पद पर नियुक्ति होनी है।
ओटीआर कराना जरूरी
बोर्ड अध्यक्ष एसबी शिरडकर के मुताबिक अभ्यर्थियों को आवेदन करने से पहले ओटीआर कराना जरूरी है। इस प्रक्रिया के लिए बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर ओटीआर कराना होगा। यह प्रक्रिया निशुल्क है। आवेदन करते समय अभ्यर्थियों की लाइव फोटो ली जाएगी।