बांदा के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में एक महिला टीचर की स्कूल कैंपस में डांस रील सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. मामला सामने आने पर BSA अव्यक्तराम तिवारी ने खंड शिक्षा अधिकारी को जांच सौंपी और शिक्षिका को नोटिस जारी किया. टीचर का कहना है कि वीडियो फैमिली को भेजने के लिए था, गलती से इंस्टाग्राम पर अपलोड हो गया.
उत्तर प्रदेश के बांदा में सोशल मीडिया पर एक स्कूल कैंपस में बनाई गई महिला टीचर की डांस रील जमकर वायरल हो रही है, जिसके बाद शिक्षा विभाग हरकत में आ गया है. दावा किया जा रहा है कि यह रील कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, ब्लॉक जसपुरा की एक शिक्षिका ने स्कूल समय में बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की. वीडियो में महिला फिल्मी गाने ‘सांची कहो हमसे, तुमको कितना प्यार है…’ पर थिरकती हुई दिखाई दे रही है.
दरअसल, वायरल रील कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय ब्लॉक जसपुरा का है. यहां एक से 12 तक बालिकाओं के पढ़ाई की जाती हैं. सोशल मीडिया यूजर द्वारा दावा किया जा रहा कि स्कूल की एक टीचर ने स्कूल कैंपस में थिरकते हुए रील बनाकर उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया, बाकायदा रील के साथ फिल्मी गाने भी जोड़कर उसे पोस्ट किया गया. यह भी बताया जा रहा कि स्कूल प्रशासन ने उक्त टीचर को कैंपस में यह सब करने के लिए रोका भी था. लेकिन उन्होंने वीडियो रिकॉर्ड कर पोस्ट कर दिया