लखनऊ। प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के पदाधिकारियों ने मंगलवार को बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह से विधानसभा स्थित कार्यालय में मुलाकात की। संगठन के प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार ने बताया कि मंत्री से प्रदेश के शिक्षामित्रों के मानदेय को महंगाई के अनुरूप बढ़ाने, शिक्षामित्रों के मूल विद्यालय वापसी संबंधी मांगों पर वार्ता की। वार्ता में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला, जिला अध्यक्ष वाराणसी अजय सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - पंचायत BLO ड्यूटी मानदेय विश्लेषण
ये भी पढ़ें - कार्यालय का कामकाज निपटा रहे शिक्षक