26 November 2025

कल होगा परीक्षा केंद्रों का निर्धारण

 


प्रयागराज। माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की ओर से परीक्षा केंद्र निर्धारण के लिए प्रदेश के 28,834 विद्यालयों को अपनी आधारभूत सूचनाएं पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए थे। इनमें से 28,082 विद्यालयों ने समय रहते आधारभूत सूचनाएं पोर्टल पर अपलोड कर दी है। परिषद अब प्राप्त सूचनाओं के आधार पर 27 नवंबर को परीक्षा केंद्रों का ऑनलाइन निर्धारण करेगी।



यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा वर्ष-2026 के लिए केंद्र निर्धारण की नीति शासन द्वारा जारी किए जाने के बाद यह प्रक्रिया शुरू की गई थी। इस बार भी संपूर्ण प्रक्रिया सॉफ्टवेयर आधारित होगी, जिससे परीक्षा केंद्रों के चयन में पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके।


वर्ष-2026 की बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल के 27,50,945 और इंटरमीडिएट के 24,79,352 परीक्षार्थी शामिल होंगे।