26 November 2025

BLO की ड्यूटी के दौरान मौत से हड़कंप: SIR का अधिक प्रेशर होने की वजह से गई जान, अधिकारी लगातार कर रहे टॉर्चर

बरेली में BLO की ड्यूटी के दौरान मौत से हड़कंप:* SIR का अधिक प्रेशर होने की वजह से गई जान, अधिकारी लगातार कर रहे टॉर्चर 

भोजीपुरा में तैनात BLO सर्वेश गंगवार की BLO कार्य करते हुए हृदयगति रुकने से निधन। ये कैसी आफत है BLO 15 से 18 घंटे काम कर रहा है फिर भी अधिकारियों द्वारा खासकर सुपरवाइजर द्वारा FIR और कार्यवाही की धमकियां देते हुए उत्पीड़न किया जा रहा है। क्या डैशबोर्ड की रैंकिंग के चक्कर में आत्मा मर चुकी है....


अत्यन्त दुःखद ख़बर

प्राथमिक विद्यालय परधौली, ब्लॉक भोजीपुरा बरेली में कार्यरत सहायक अध्यापक श्री सर्वेश कुमार बतौर BLO, SIR का कार्य करते हुए अचानक से गिर गए एवं उनकी नाक से खून आया उनको अत्यधिक गंभीर स्थिति में प्रताप हॉस्पिटल बरेली में भर्ती कराया गया जहाँ उनको मृत घोषित कर दिया गया।


परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को यह दुख: व अपूर्णीय क्षति को सहने की शक्ति दें।"