झूंसी थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर गांव में रहने वाले सरकारी प्राइमरी स्कूल में बतौर शिक्षक तैनात जय सिंह यादव ने पत्नी संगीता यादव के नाम पर कंपनी बनाकर जमीन खरीद फरोख्त का कारोबार करने के लिए लोगों से करोड़ों रुपये का इनवेस्ट कराया। अब पैसे मांगने पर तरह-तरह की धमकी दी जा रही है। साथ ही घरों की रेकी कराई जा रही है। कई साल से परेशान सत्यम द्विवेदी पुत्र विजय कुमार द्विवेदी थाना नवाबगंज प्रयागराज ने अब आरोपी दंपति के खिलाफ लाखों रुपये हड़पने और अब मांगने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने और जान से मारने की धमकी देने समेत कई संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
हालांकि अब तक आरोपी का सुराग नहीं लग सका है। नवाबगंज के सत्यम द्विवेदी के मुताबिक जयसिंह यादव पुत्र देवीचरण यादव निवासी अंदावा चौराहा के निकट दुर्जनपुर झूंसी सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय पयागीपुर विकास खंड डिघ जिला भदोही में बतौर शिक्षक तैनात है। साथ ही पत्नी संगीता यादव के नाम पर दिव्यानुपम बनी झूंसी प्रोजेक्ट के नाम से कंपनी बनाकर जमीन की खरीद-फरोख्त करता है।
आरोप है कि शिक्षक जयसिंह और उसकी पत्नी संगीता लोगों को इन्वेस्टमेंट का लालच देकर जमीन में पैसे लगवाते हैं। इनके कहने पर सत्यम ने शिक्षक जय सिंह के दुर्जनपुर स्थित घर जाकर कई किश्तों में कैश 10 लाख, 32 लाख ऑनलाइन और बाकी रकम चेक और आरटीजीएस के तहत 2023 में दिया। कई माह गुजर जाने के बावजूद पैसा नहीं मिला तो कई बार तकादा करने पर दो लाख रुपये यूपीआई के जरिए और दो लाख रुपये एकाउंट में लौटाया गया। बाद में विश्वास में लेकर कि कहा कि आपका पैसा लाभ के साथ सीधा किसान मातादीन, राजाराम सिंह के खाते में विभिन्न तिथियों में मेरे एकाउंट में आरटीजीएस से 35 लाख किया गया।
पर लाभ के साथ कुल देनदारी 73 लाख हा गई थी। पर बकाया पैसा आज तक नहीं दिया गया। आरोप है कि पत्नी के जरिए फर्जी तहरीर देकर संगीन आरोप लगाए गए। तब से पैसा मांगने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने के साथ ही जान से मारने की धमकी दी जा रही है। आधी रात को घर की रेकी कराई जा रही है। इसकी शिकायत सत्यम ने नवाबगंज थाने में भी की है। सत्यम का आरोप है कि इसी तरह जय सिंह ने अन्य लोगों को भी झांसे में लेकर लाखों रुपये इनवेस्ट करवाया है। अब पैसे मांगने पर उन्हें भी तरह-तरह की धमकी दी जा रही है।
अस्पताल परिसर के भीतर खड़ी बाइक चोरों ने उड़ाई
थाना क्षेत्र के अंदावा स्थित एक निजी अस्पताल परिसर के भीतर खड़ी बाइक शातिर चोरों ने पार कर दी। घटना की रिपोर्ट सप्ताह भर बाद शनिवार को दर्ज की गई। भदोही के दशाराम पट्टी (सगरा) थाना कोइरौना निवासी रामकुमार गुप्ता एक नवंबर की दोपहर में अंदावा स्थित अपने मरीज को देखने आया था। उसने अपनी बाइक अस्पताल परिसर के भीतर खड़ी की थी। कुछ देर बाद वह वापस आया तो बाइक गायब देख सन्न रह गया। उसने मामले की लिखित शिकायत झूंसी पुलिस से की तो अब रिपोर्ट दर्ज की गई।
