अर्द्धवार्षिक परीक्षा सिर पर एसआईआर में जुटे शिक्षक
प्रतापगढ़। परिषदीय विद्यालयों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 28 नवंबर से शुरू होगी। परीक्षा की समय सारिणी बेसिक शिक्षा परिषद ने जारी कर दी है। वहीं, परीक्षा की तैयारी के बजाय शिक्षक एसआईआर कार्य में लगे हुए हैं।
जिले में 2936 परिषदीय विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है। विद्यालयों में 2,20,388 बच्चे पंजीकृत हैं। 28 नवंबर से शुरू होने वाली परीक्षा तीन दिसंबर तक दो पालियों में संपन्न होगी। एसआईआर में लगे शिक्षकों के सिर पर परीक्षा कराने की भी जिम्मेदारी है। ऐसे में एसआईआर कार्य में लगे शिक्षकों के लिए परीक्षा कराना मुश्किल होगा।
चार दिसंबर के पहले तक विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य पूरा किया जाएगा। समय सीमा में कार्य पूरा करने के लिए जिला
प्रशासन सख्ती किए हुए है। सुबह से शाम तक परिषदीय विद्यालयों में एसआईआर कार्य किया जा रहा है। शिक्षकों को बीएलओ और लेखपाल को सुपरवाइजर की जिम्मेदारी दी गई है। बीएसए भूपेंद्र सिंह ने बताया कि सभी शिक्षकों की ड्यूटी एसआईआर कार्य में नहीं लगाई है। प्रत्येक विद्यालयों में एसआईआर कार्य करने वाले शिक्षकों के अतिरिक्त भी अध्यापक हैं। उनके माध्यम से परीक्षा संपन्न कराई जाएगी।
एक सप्ताह से एसआईआर कार्य के चलते विद्यालयों में शिक्षण कार्य नहीं हो रहा है। विद्यालय के शिक्षकों के साथ कर्मचारियों की ड्यूटी एसआईआर में लगा दी गई। जिस वजह से पठन-पाठन का कार्य प्रभावित हो रहा है।
विनय सिंह, जिला महामंत्री, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ

