26 November 2025

प्रदेश के एक करोड़ स्कूली बच्चों का आधार बायोमेट्रिक अपडेशन बाकी

 

लखनऊ। प्रदेश में अभी एक करोड़ स्कूली बच्चों का आधार बायोमेट्रिक अपडेशन बाकी है।

जिन बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट नहीं होगा उनको भविष्य में दूसरे स्कूलों में प्रवेश लेने, छात्रवृत्ति समेत अन्य योजनाओं का लाभलेने में दिक्कत हो सकती है। एक तय समय के बाद बिना अपडेट आधार निलंबित भी हो सकते हैं। इसलिए बायोमेट्रिक अपडेट करवाना अनिवार्य है।


नियमानुसार पांच वर्ष और 15 वर्ष की आयु पूरी होने पर बच्चों व किशोर किशोरियों के आधार में फिंगर प्रिंट, आईरिस और फोटोग्राफ अपडेट करवाना अनिवार्य है। प्रदेश के 2.63 लाख स्कूलों में पढ़ने वाले एक करोड़ बच्चों के आधार में बायोमेट्रिक अपडेट होना बाकी है। इनमें से 4438 स्कूल सिर्फ लखनऊ के हैं। यहां के 2.50 लाख बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेशन बाकी है। यूआईडीएआई की तरफ से इसको लेकर जागरुकता शिविर भी जाए जा रहे हैं जिससे सभी को जानकारी हो सके और वो आधार अपडेट करवाएं।


अपडेट करवाने को दी जा रही सहूलियतः


के यूआईडीएआई उपमहानिदेशक प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि स्कूलों में विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं। कैंप में बच्चों का आधार निशुल्क अपडेट किया जा रहा है। इसके अलावा आधार को ऑफिस में जाकर भी अपडेट कराया जा सकता है।


संदेश को न करें नजरअंदाज : यूआईडीएआई के अफसरों ने बताया कि जिनका आधार अपडेट होना है उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर संदेश भेजे जा रहे हैं। बच्चों के आधार कार्ड में माता-पिता या अभिभावक के नंबर रजिस्टर्ड हैं तो उनको भी मेसेज भेजे जा रहे हैं। इन संदेशों को नजरअंदाज न करें। आधार कार्ड जरूर अपडेट करवा लें।