Chandauli News: चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे किनारे स्थित एक स्कूल के संगीत शिक्षक पर छात्रा से छेड़खानी का गंभीर आरोप लगा है। छात्रा के परिजन की तहरीर पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अब तक आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
पीड़िता के परिजनों के अनुसार, उनकी बेटी स्कूल आने-जाने के लिए ट्रैवलर वाहन का उपयोग करती है, जिसमें स्कूल का एक शिक्षक भी साथ आता-जाता था। आरोप है कि पिछले एक सप्ताह से शिक्षक बस में बालिका के साथ छेड़खानी कर रहा था। जब परिजनों ने इस संबंध में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका से शिकायत की, तो उन्होंने मामले को दबाने का प्रयास किया।
प्रधानाध्यापिका ने कथित तौर पर पीड़ित परिजनों को धमकाया कि अगर उन्होंने घटना को उजागर किया तो बच्ची का भविष्य खराब कर दिया जाएगा। इसके बाद उन्होंने आरोपी शिक्षक को विद्यालय के पिछले गेट से बाहर निकलवा दिया।
इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं और मामले की गहन जांच-पड़ताल की जा रही है।
