वर्ष 2021 की जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती में प्रधानाध्यापक पद के लिए कटऑफ सूची में चयनित अभ्यर्थी वित्तविहीन विद्यालयों में सहायक अध्यापक पद पर कार्य करने, जबकि उनके अनुभव को मान्यता नहीं मिलने से नाराज हैं। अभ्यर्थियों ने सोमवार को गोरखपुर में जनप्रतिनिधि के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर समस्या के समाधान की मांग की।
अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा में सफल अभ्यर्थी वित्तविहीन विद्यालयों से संबंधित हैं। उनका नाम विद्यालय की उपस्थिति पंजिका में अंकित है। उनका वेतनमान डीबीटी प्रणाली से भुगतान किया गया है और पांच वर्ष से अधिक समय का अनुभव प्रमाणित है, ऐसे में अनुभव मान्य किया जाना चाहिए।

