प्रयागराज, । मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत जिले के दो लाख 87 हजार 612 मतदाताओं को नोटिस जाना है। नोटिस के बाद कोर्ट लगाकर सुनवाई करनी है। लेकिन अब तक एक भी वोटर को नोटिस जारी नहीं हो सका है, जबकि इस काम को फरवरी में ही पूरा करना है।
नोटिस न जारी कर पाने का बड़ा कारण प्रोफॉर्मा (प्रपत्र) का प्रकाशित न हो पाना बताया जा रहा है। दरअसल नोटिस का प्रारूप लखनऊ से प्रकाशित होकर आएगा। लेकिन यह अब तक नहीं आ सका है। अब प्रपत्र आएगा तभी इसे जारी किया जाएगा और उसके बाद लोग जवाब दाखिल करेंगे। जवाब के बाद ईआरओ कोर्ट लगाएंगे और इस पर सुनवाई होगी। जिसके बाद फरवरी में इसे निस्तारित किया जाएगा। अब जबकि जनवरी के 12 दिन बीत चुके हैं तो निर्वाचन कार्यालय में कर्मचारी लगातार प्रपत्र का इंतजार कर रहे हैं। क्योंकि दो लाख 87 हजार की संख्या कम नहीं है। नोटिस जाने वालों की संख्या की गंभीरता इसी बात से समझी जा सकती है कि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कर्मचारियों की संख्या को बढ़ा दिया है।

