शिक्षकों-कर्मियों की महारैली कल, पुरानी पेंशन समेत कई मांगों को लेकर होगा आंदोलन


लखनऊ। पुरानी पेंशन की बहाली समेत अन्य मांगों को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की महारैली 30 नवंबर को ईको गार्डन में होगी। रिसालदार पार्क स्थित शिक्षक भवन में रविवार को संघ की संयुक्त कार्य समिति की बैठक में तैयारियों की समीक्षा की गई।


प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा ने कहा कि महारैली में प्रदेश के लाखों कर्मचारी व शिक्षक शामिल होंगे और मांगों को लेकर आवाज बुलंद करेंगे। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद पुरानी पेंशन बहाल न की गई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। महामंत्री संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के आदेश के बाद भी समस्याओं का निराकरण नहीं किया जा रहा है। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष राधे रमण त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष शिव शंकर पांडेय, सुधांशु मोहन समेत कार्यसमिति के सभी पदाधिकारी व जिलाध्यक्ष शामिल हुए।