पेपर लीक करने वालों के घरों पर चलेगा सरकारी बुलडोजर: योगी

लखनऊ: यूपीटीईटी का प्रश्नपत्र लीक होने के मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अपनाया है। देवरिया में रविवार को विकास कार्यो के लोकार्पण और शिलान्यास समारोह में उन्होंने कहा कि टीईटी का पेपर लीक करने वालों के घरों पर सरकार का बुलडोजर चलेगा। सभी आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर में कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। एक माह के भीतर पारदर्शी तरीके से फिर परीक्षा कराई जाएगी। अभ्यर्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। उन्हें प्रवेशपत्र पर ही रोडवेज बसों में निश्शुल्क यात्र की सुविधा मिलेगी।


वहीं मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके कहा है कि टीईटी पेपर लीक मामले में त्वरित कार्रवाई की जा रही है, शरारत करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उनकी संपत्ति जब्त की जाएगी। सरकार अभ्यर्थियों के साथ है, अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों के लिए मुफ्त बस यात्र की सुविधा दी जाएगी।