यूपीटीईटी का प्रश्नपत्र लीक होने से परीक्षार्थियों की मेहनत पर पानी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2021 रद होने के बाद परीक्षार्थियों में रोष व्याप्त हो गया। दूर दराज से आए परीक्षार्थियों का कहना था कि लंबे समय से की जा रही उनकी तैयारी व्यर्थ हो गई। ठंड के बावजूद वह सुबह से ही केंद्र पर पहुंचे परीक्षार्थी परीक्षा निरस्त होने से नाराज थे।


उनका कहना था कि जिस जनपद में प्रश्नपत्र लीक हुआ है, परीक्षा भी वहीं की रद होनी चाहिए थी। अधिकांश परीक्षार्थियों को परीक्षा रद होने की जानकारी तब हुई, जब वह पहली पाली की परीक्षा देकर केंद्र से बाहर आए। आवासीय पब्लिक कालेज रायबरेली रोड केंद्र पर अपनी पत्नी को परीक्षा दिलाने लाए पवन सिंह ने बताया कि वह अपने दुधमुंहे बच्चे को घर पर छोड़कर आए हैं। हुसैनाबाद इंटर कालेज से पेपर देकर निकलीं परीक्षार्थी अंशिका का कहना था कि परीक्षा के लिए अच्छी तैयारी की थी। जैसे ही पता चला कि पेपर लीक हुआ है, बहुत खराब लगा। पेपर आउट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इनकी वजह से हम सबका भविष्य खराब होता है। सुबह 11 बजे कक्ष निरीक्षक ने पेपर आउट होने की जानकारी दी।