16 लाख ज्यादा छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति

चुनावी साल में इस बार उत्तर प्रदेश सरकार पिछले साल के मुकाबले करीब 16 लाख ज्यादा छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति और फीस भरपाई का लाभ देने जा रही है। पिछले साल अनुसूचित जाति, जनजाति, सामान्य, ओबीसी और अल्पसंख्यक सभी वर्गों के करीब 39 लाख छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति और फीस भरपाई का लाभ मिला था। कोरोना संकट की वजह से शिक्षण संस्थान बंद रहे थे और बड़ी तादाद में छात्र-छात्राएं आवेदन नहीं कर पाए थे।


समाज कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक पी.के.त्रिपाठी के अनुसार इस बार सभी वर्गों के कुल 72 लाख 44 हजार आवेदन आए जिनमें से 17 लाख प्री मैट्रिक और 55 लाख 37 हजार पोस्ट मैट्रिक के आवेदन हैं। इनमें से आवेदन पत्र की खामियों, मैरिट की अनिवार्यता और बजट की उपलब्धता आदि कारणों की वजह से करीब 55 लाख आवेदकों को छात्रवृत्ति और फीस भरपाई का लाभ मिल पाएगा।