स्कूल में लगा ताला, नहीं पहुंचे मास्टर साहब, ठंड में बच्चे बाहर करते रहे इंतजार


तालबेहट। एक ओर शनिवार को ब्लॉक मुख्यालय पर शिक्षा गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए शिक्षकों को गुर सिखाए जा रहे थे, तो दूसरी ओर विकास खंड के एक प्राथमिक विद्यालय में ताला पड़ा रहा। स्कूल में पढ़ने के लिए आए बच्चे ठंड में गुरुजी के पहुंचने का इंतजार करते नजर आए। काफी देर बाद शिक्षक पहुंचे, तब जाकर स्कूल खुला। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि पूरे दिन कक्षाएं नहीं खोली गई।



मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अफसरों ने जांच शुरू कराई है। बताते चलें कि हसारकलां का प्राथमिक विद्यालय सड़क पर स्थित है। इसमें तीन अध्यापक तैनात हैं। शुक्रवार को 10 बजे तक कोई भी अध्यापक विद्यालय नहीं पहुंचा। जिसके चलते बच्चे और दो रसोइया विद्यालय के बाहर मुख्य द्वार का ताला खुलने का इंतजार करते रहे।



गांव के लोगों ने जब सड़क के बाहर बच्चों को खड़ा देखा तो पता लगा कि विद्यालय का कोई स्टाफ नहीं आया है।