विश्वविद्यालय शिक्षक महासंघ के आहवान पर शुक्रवार को प्रयागराज में आयोजित धरने में शिक्षकों के जाने के कारण छात्र-छात्राओं को निराश लौटना पड़ा। पहले से सूचना न दिए जाने के कारण उनमें रोष भी दिखा।
प्रो. राजेंद्र सिंह रज्जूभैया विश्वविद्यालय प्रयागराज में शुक्रवार को विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को धरने का आयोजन हुआ। इसमें जिले के सात अनुदानित महाविद्यालय के शिक्षक भी शामिल हुए। एमडीपीजी कॉलेज शुक्रवार सुबह खुला और छात्र-छात्राएं पहुंचे भी लेकिन कुछ देर में ही छुट्टी कर दी गई। कॉलेज की शिक्षक संघ इकाई ने प्रयागराज के धरने में शामिल होने के लिए सामूहिक अवकाश की मांग की। प्राचार्य के स्वीकृत करने के बाद सभी शिक्षक प्रयागराज चले गए। ऐसे में सभी छात्र-छात्राएं वापस चले गए। इस दौरान उनमें सर्दी में कॉलेज आने और छु्टटी घोषित होने को लेकर रोष भी दिखा। प्राचार्य डॉ. मनोज मिश्र ने बताया कि शिक्षक संघ ने सामूहिक अवकाश देर से मांगा। ऐसे में कॉलेज पहले से बंद रखने की सूचना नहीं दी जा सकी।