प्रेमिका के साथ रहेगा प्राथमिक विद्यालय का शिक्षक,साथ ही समझौते में पत्नी को देगा दस लाख


पट्टी। कस्बे में प्राथमिक विद्यालय के एक शिक्षक को उसकी पत्नी ने महिला मित्र के साथ किराये के कमरे में रंगेहाथ पकड़ लिया। इसे लेकर शिक्षक का पत्नी से विवाद होने लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस शिक्षक को कोतवाली ले आई।


सूचना पर शिक्षक के माता पिता तथा विवाहिता के पिता समेत अन्य लोग कोतवाली पहुंचे। जहां लंबी जद्दोजहद के बाद शिक्षक ने प्रेमिका के साथ रहने की बात कही। समझौते में वह पत्नी को दस लाख रुपये देगा। विकासखंड पट्टी के एक प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक का विवाह बीते 25 अप्रैल को हुआ था। फतेहपुर जनपद निवासी शिक्षक कस्बे में किराये का कमरा लेकर रहता है। बृहस्पतिवार की शाम उसकी पत्नी अचानक उसके कमरे पर आ धमकी। इस दौरान शिक्षक अपनी महिला मित्र के साथ मिला।