प्रयागराज : हर वर्ष की भांति इलाहाबाद हाईकोर्ट और इसकी लखनऊ खंडपीठ में शीतकालीन अवकाश हो गया है। हाईकोर्ट अब शीतकाली अवकाश के बाद नए वर्ष में तीन जनवरी सोमवार को खुलेगा। आज वर्ष का अंतिम कार्यदिवस होने के कारण अधिवक्ता व उनके मुंशी अपने मुकदमों की सुनवाई व पारित आदेश की प्रति प्राप्त करने के लिए भाग दौड़ करते देखे गए।