बीएसए ने चार प्रधानाध्यापकों से मांगा जवाब, शिक्षकों कड़ी फटकार


हमीरपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार श्रीवास्तव ने सुमेरपुर क्षेत्र के चार विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। विद्यालयों में अव्यवस्था देख चारों विद्यालयों के शिक्षकों से जवाब मांगा है। वहीं एक विद्यालय में कक्षा पांच की छात्रा हिंदी की किताब न पढ़ पाने पर वहां के शिक्षकों कड़ी फटकार लगाई।




बुधवार दोपहर बीएसए ने कंपोजिट विद्यालय सरसई, पौंथिया, कलौलीतीर, सिकरी सहित चार परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर हकीकत जानी।
निरीक्षण में गंदगी, अभिलेख पूर्ण न होने, बच्चों की उपस्थिति कम होने व कंपोजिट विद्यालय सिकरी में एक साथ छह शिक्षक गैरहाजिर होने एवं बच्चों का रजिस्ट्रेशन नाम आदि खामियां मिलने पर कड़ी फटकार लगाते हुए चार प्रधानाध्यापकों अरविंद शर्मा, पुष्पा देवी आदि से स्पष्टीकरण मांगा है। कहा कि कि निरीक्षण लगातार जारी रहेंगे। गैरहाजिर मिलने पर शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी।