यूजीसी ने उच्च शिक्षण संस्थानों को किया सतर्क


नई दिल्ली : कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के देश में बढ़ते मामले को देखते हुए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सभी विश्वविद्यालयों सहित उच्च शिक्षण संस्थानों को सतर्क किया है। साथ ही कहा है कि कोरोना से बचाव को लेकर तय किए गए प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन कराएं। शैक्षणिक गतिविधियों को संचालित करने आदि को लेकर भी उचित निर्णय लेने को कहा है।


देश के ज्यादातर विश्वविद्यालय और उच्च शिक्षण संस्थान लगभग खुल गए हैं। बाकी को जल्द ही खोलने की तैयारी चल रही है। कक्षाएं और परीक्षाएं भी आफलाइन मोड में कराई जा रही हैं। परंतु ओमिक्रोन की दस्तक के साथ ही छात्रों और अभिभावकों को चिंता बढ़ गई है। इसको देखते हुए यूजीसी ने सभी उच्च शिक्षण संस्थानों से कक्षाओं को आनलाइन, आफलाइन चलाने का फैसला लेने को कहा है। परीक्षाएं भी वह आनलाइन, आफलाइन या फिर मिले-जुले मोड़ में से किसी भी मोड में करा सकते है।