प्रमोशन के लिए मांगी आख्या

प्रयागराज। अधीनस्थ राजपत्रित (महिला शाखा) के रिक्त पदों पर पदोन्नति के लिए राजकीय विद्यालयों की प्रवक्ता व एलटी ग्रेड शिक्षिकाओं की गोपनीय आख्या मांगी गई है।


अपर शिक्षा निदेशक राजकीय डॉ. अंजना गोयल ने सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को एक फरवरी को भेजे पत्र में एक सप्ताह के अंदर पंजीकृत डाक से अभिलेख उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं, राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री डॉ. रवि भूषण का कहना है कि अधीनस्थ राजपत्रित पदों पर पुरुष / महिला शाखा से पदोन्नति के लिए पूर्व में मांगी सूची से अद्यतन डीपीसी न कराना अधिकारियों की कमजोरी है।