06 February 2022

मतदान केंद्रों पर रहेंगी बेसिक और माध्यमिक बच्चों की बुलावा टोलियां

छात्र-छात्राओं से लेकर समूह की महिलाएं तक मतदान के रोज वोटरों को मतदान केन्द्रों तक लाने का काम करेंगे। इसके लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र स्तर पर एक से दो बुलावा टोलियों का गठित की जाएंगी। इसमें सबसे अधिक एक-एक हजार टोलियां बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग के जूनियर और इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं की होंगी।


इसके अलावा कई अन्य विभागों की बुलावा टोलियों का गठन किया गया है। इसमें युवा कल्याण द्वारा पंचायतों में गठित मंगल दल व महिला मंगल दल, एनवाईके द्वारा गठित युवा मण्डल व सिविल डिफेंस के स्वयंसेवकों की बुलावा टोली बनाई जाएंगी। इसके साथ ही एनआरएलएम में पंचायतों में गठित महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्य, बेसिक शिक्षा जुनियर हाईस्कूल के छात्रों की एक हजार टोली और इंटर कॉलेज स्तर पर एक हजार टोलियां होंगी। यह टोलियां मतदान के दिन सुबह पहले मतदान, फिर जलपान - के उद्देश्य पर लोगों को जागरूक करेंगी।