अभिभावकों से विद्यालय खोलने के लिए मांगे सुझाव


बिजनौर शासन ने यूपी बोर्ड के माध्यमिक विद्यालयों को खोलने के लिए विद्यार्थियों के अभिभावकों एवं जनप्रतिनिधियों से सुझाव मांगे हैं।

कोरोना के कारण विद्यालय जनवरी से बंद चल रहे हैं। छह फरवरी तक विद्यालय बंद रखने के आदेश हैं। करीब एक सप्ताह पहले शासन की वीडियो कांफ्रेंसिंग में जिले के शिक्षा अधिकारियों ने जनसाधारण


का हवाला देते हुई विद्यालय पठन पाठन के लिए खोलने की बात रखी थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कोरोना स्थिति में सुधार की बात कहकर शिक्षण संस्थान खोलने के संकेत दिए थे।

अब शासन ने डीआईओएस को पत्र भेजा है, जिसमें विद्यार्थियों को पठन पाठन के लिए बुलाए जाने के बारे में अभिभावकों व जनप्रतिनिधियों से सुझाव छह फरवरी तक लेने के निर्देश दिए गए हैं।