पदोन्नति में आरक्षण के मुद्दे पर आंदोलन की तैयारी



लखनऊ। पदोन्नति में आरक्षण बिल को संसद में पास कराने के लिए आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने बड़े आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है। संघर्ष समिति के संयोजक अवधेश कुमार वर्मा ने छत्तीसगढ़, राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड और दिल्ली के आरक्षण समर्थक कर्मचारी नेताओं से संपर्क कर इस मुद्दे पर समर्थन मांगा है। उन्होंने बताया कि जल्द ही एक साझा मंच बनाकर बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। 



अवधेश ने कहा कि प्रदेश में राजनीतिक पार्टियों के घोषणा पत्र देखने के बाद आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी जब तक पदोन्नति में आरक्षण देने संबंधी बिल संसद में पारित नहीं होगा, तब तक यह आंदोलन चलेगा। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी राज्य सरकारें इस मुद्दे पर हीलाहवाली कर रही हैं। इससे यह साफ हो गया है कि ज्यादातर राज्य पदोन्नति में आरक्षण को लागू नहीं करना चाहती हैं। इसलिए अब आंदोलन ही विकल्प है। समिति के संयोजकों केबी राम, डॉ रामशब्द जैसवारा, आरपी केन व अनिल कुमार ने सभी राजनीतिक दलों से इस मुद्दे पर अपना नजरिया साफ़ करने की अपील की है।