ट्रक ने बाइक में टक्कर मारी, शिक्षक की मौत


धर्मापुर। गड़वार रोड स्थित एक निजी स्कूल के पास ट्रक की टक्कर से सहायक अध्यापक की मौत हो गई। इसकी जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। वहीं, घटना से शिक्षा जगत भी स्तब्ध है। वो एक निमंत्रण में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे।

चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के नसीरपुर कलां गांव निवासी इंद्रजीत सिंह (40 वर्ष) शिक्षा क्षेत्र रेवती के प्राथमिक विद्यालय महेंद्र के मठिया पर बतौर सहायक अध्यापक तैनात थे। बलिया ही अपना मकान बनाकर रहते थे। शिक्षामित्र से सहायक अध्यापक बने इंद्रजीत सिंह काफी मिलनसार और व्यवहार कुशल थे। सोमवार की देर शाम इंद्रजीत सिंह अपनी बाइक से किसी दोस्त के निमंत्रण से लौटकर बलिया अपने आवास पर आ रहे थे। इनकी बाइक में ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। गंभीरावस्था में शिक्षक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पत्नी नीतू सिंह, पुत्री नित्या सिंह, पुत्र शत्रुघ्न सिंह का रोते-रोते बुरा हाल है।