समग्र शिक्षा अभियान के तहत परिषदीय स्कूलों में खरीदी गई सामग्री की जांच होगी। मंगलवार को बीएसए राकेश सिंह ने ऑनलाइन सेशन के जरिए सभी प्रधानाध्यापकों को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले के सभी 1143 विद्यालयों में प्राथमिक विद्यालयों को पांच हजार और कंपोजिट विद्यालयों को दस हजार रुपए की धनराशि दी जा चुकी है। अभियान के तहत स्कूलों में विभिन्न सामग्रियों की खरीद करनी है। बीएसए ने बताया कि खरीदी गई सामग्री की गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए। खंड शिक्षाधिकारियों के अलावा वे खुद भी औचक रूप से विद्यालयों में इनकी जांच करेंगे। राज्य परियोजना कार्यालय से भी उच्चाधिकारी निरीक्षण करने आएंगे। बीएसए ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी भी ली।