लगातार अनुपस्थित होने पर शिक्षक निलंबित, पांच अध्यापकों समेत 15 का वेतन व मानदेय रोका


महराजगंज। शासन के निर्देश पर जिले में तैनात सभी खंड शिक्षा शिक्षक अधिकारियों व जिला समन्वयकों की टीम ने मंगलवार को लक्ष्मीपुर ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया।

उनकी और से उपलब्ध कराई गई आख्या पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने एक शिक्षक को निलंबित कर दिया है। अनुपस्थित मिलने पर पांच शिक्षकों का वेतन व दस शिक्षामित्रों, अनुदेशकों व अनुचर का मानदेय रोकते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा।

कंपोजिट विद्यालय पिपरहवा की जांच में शिक्षक पूर्णमासी चौरसिया अनुपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय अड्डा बाजार में शिक्षक सुनील कुमार व राजाराम अनुपस्थित मिले। कंपोजिट विद्यालय रुदौली में संजीव कुमार व वीरेंद्र कुमार अनुपस्थित मिले कंपोजिट विद्यालय मोगलां में 16 जून से लगातार अनुपस्थित चलने वाले शिक्षक संतोष कुमार गुप्ता को निलंबित कर दिया गया।

वहीं, कंपोजिट विद्यालय टेढ़ीघाट में अनुदेशक सुनीता सिंह, कंपोजिट विद्यालय जंगल गुल्तरिया में शिक्षामित्र सुनीता वर्मा कंपोजिट विद्यालय गजपति में शिक्षामित्र मिथिलेश कुमार व डालिमा श्रीवास्तव एवं अनुचर शिवानंद पांडेय, प्राथमिक विद्यालय पकरडीहा में शिक्षामित्र सुभाषचंद्र कंपोजिट विद्यालय लक्ष्मीपुर कैथवलिया में शिक्षामित्र चंदा, कंपोजिट विद्यालय मठिया इंदु में शिक्षामित्र धर्मेंद्र यादव, कंपोजिट विद्यालय मानिक तालाब में शिक्षामित्र पंचम प्रसाद एवं कंपोजिट विद्यालय बनरसिहा खुर्द में शिक्षामित्र मथुरा प्रसाद वर्मा के अनुपस्थित मिलने पर उनके एक दिन के मानदेय को रोकते हुए स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने को कहा है