बिना सूचना स्कूल से अक्सर गायब रहने वाली शिक्षिका का वेतन रोका


प्रतापगढ़। बिना सूचना स्कूल से गायब रहने वाली शिक्षिका के वेतन भुगतान पर रोक लगाते हुए बीएसए ने स्पष्टीकरण तलब किया है। मंगरौरा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय कोर्स की सहायक अध्यापिका तृप्ति सिंह स्कूल से बिना सूचना के अक्सर गायब रहती हैं।

आरोप है कि बीईओ के टोकने पर वह विवाद करने लगी थीं इस बीच नियमित स्कूल न आने की जानकारी देने के साथ ही उपस्थिति पंजिका की फोटो खींचकर किसी ने बीएसए को भेज दी। इसमें 15 व 16 जुलाई को हस्ताक्षर का कालम खाली था, जबकि अन्य शिक्षकों के हस्ताक्षर हुए थे। बीएसए भूपेंद्र सिंह ने उनके दो दिन के वेतन भुगतान पर रोक लगाते हुए तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण तलब किया है।