सरकार आयकर रिटर्न भरने की 31 जुलाई की समयसीमा आगे बढ़ाने पर विचार नहीं कर रही, 31 जुलाई तक भर ले आयकर रिटर्न
उसका मानना है कि ज्यादातर रिटर्न तय तिथि तक भर दिए जाएंगे।ITR filing for AY 2022-23: एसेसमेंट ईयर 2022-23 या वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की लास्ट डेट 31 जुलाई 2022 है। ऐसे में इनकम ग्रुप में आने वाले व्यक्ति को अपना आईटीआर समय सीमा से पहले फाइल करने की सलाह दी जाती है। सरकार अब आईटीआर फाइल करने की डेडलाइन को आगे बढ़ाने के मूड में नहीं है। इसलिए समय रहते आईटीआर फाइल कर लें वरना आपको परेशानी हो सकती है। वरना आपको आईटीआर दाखिल (ITR File) करने पर जुर्माना का भुगतान करना पड़ सकता है। रेवेन्यू सेक्रेटरी ने कहा कि सरकार आयकर रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा को बढ़ाने को लेकर विचार नहीं कर रही है।
ITR भरने में हो रही दिक्कतबता दें कि जैसे-जैसे डेडलाइन नजदीक आ रही है वैसे-वैसे टैक्स रिटर्न दाखिल करने से जुड़े प्रोफेशनल चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उनका दावा है कि वेबसाइट (incometax.gov.in,) दिन में कुछ बार तो ठीक चलती है, लेकिन कई मौकों पर काफी सुस्त हो जाती है। हालांकि आखिरी तारीख नजदीक आते देख रिटर्न फाइल करने वालों की तादाद भी तेज हो रही है।यह भी पढ़ें- 7 अगस्त से उड़ान भरेगी राकेश झुनझुनवाला की अकासा एयर, टिकटों की बुकिंग शुरू, चेक करें रूट्सITR फाइल कैसे करें?1. घर बैठे आईटीआर फाइल करने के लिए आपको सबसे पहले https://eportal.incometax.gov.in/ पर जाना होगा2. इसके बाद यहां यूजर आईडी और पासवर्ड देनी होगी। पासवर्ड डालने के बाद Continue ऑप्शन पर क्लिक करें।3. File Income Tax Return Option पर क्लिक करें और Assessment Year को सेलेक्ट कर लें।4. फाइलिंग का ऑनलाइन मोड सिलेक्ट करें। इसके बाद ITR-1 या ITR-4 फॉर्म सेलेक्ट करें।5. सैलरीड व्यक्ति को ITR-4 फॉर्म सेलेक्ट करना होगा।6. रिटर्न फॉर्म डाउनलोड करके इसमें फिलिंग टाइप पर 139(1) को सेलेक्ट करने के बाद एक फॉर्म खुल जाएगा जिसमें सारी जानकारी भर दें।7. इसके बाद दी गई जानकारी को क्रॉस वेरिफाई करें और Submit कर दें।8. फॉर्म जमा होने के बाद आपके मेल आईडी और मोबाइल नंबर पर इसका Confirmation मैसेज आएगा।
Primary Ka Master, Shikshamitra, Uptet Latest News, Basic Shiksha News, Updatemarts, Uptet News, Primarykamaster, 69000 Shikshak Bharti, Basic Shiksha Parishad, primary ka master current news, uptet, up basic parishad, up ka master