UP Weather Update: यूपी के इन जिलों में आज होगी मुसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
UP Weather Update : उत्तर प्रदेश में आज राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक आज पश्चिमी यूपी के मेरठ, बागपत समेत कई जिलों में जमकर बारिश होगी।
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मुसलाधार बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को भी कई जिलों में झमाझम बारिश होने के आसार हैं। राजधानी लखनऊ में भी आज मौसम मेहरबान हो सकता है और जमकर बारिश हो सकती है।
UP Weather Update: यूपी के इन जिलों में आज होगी मुसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
इसके अलावा राज्य के दूसरे जिलों में भी बादल छाए रहेंगे और कई जगहों पर रुक रुककर बारिश होगी। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश देखने को मिलेगी। अनुमान है कि शुक्रवार को शामली, बागपत, बुलंदशहर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी में जोरदार बारिश होगी। मौसम विभाग ने इन इलाकों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है।
इसके अलावा बांदा, फतेहपुर, औरैया, कौशांबी, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, आजमगढ़, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, संत, रविदास नगर, प्रतापगढ़, चित्रकूट, सुल्तानपुर, अयोध्या, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, जालौन, हमीरपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, बस्ती, जालौन और अंबेडकर नगर सहित 38 जिलों में बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक इन इलाकों में बारिश की वजह से पारा पांच डिग्री तक लुढ़क सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। इसके अलावा वाराणसी में अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा। प्रयागराज में अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। कानपुर में अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है।