छात्रवृत्ति घोटाला : दो ई-मेल पर खुलवाए 3000 बैंक खाते



 13 से अधिक शैक्षणिक संस्थानों पर घपले का आरोप





 लखनऊ। छात्रवृत्ति के 100 करोड़ रुपये गबन करने के मामले की जांच में पता चला कि दो ई-मेल आईडी से ही तीन हजार से अधिक फर्जी खाते खोले गए। शुक्रवार को हजरतगंज थाने में दस शिक्षण संस्थानों के प्रशासनिक अधिकारियों व बैंक अफसरों पर एफआईआर  दर्ज की गई थी। इसमें 18 नामजद व अन्य अज्ञात को आरोपी बनाया गया है। दरअसल फरवरी में ईडी की जांच पड़ताल में खुलासा हुआ था कि 13 शिक्षण संस्थानों ने 100 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति हड़पने के लिए फर्जी खाते खुलवाए थे। इसमें फिनो पेमेंट बैंक के अफसरों की मिलीभगत रही जांच के दौरान पता चला कि तीन हजार से अधिक फर्जी खाते केवल दो ई-मेल आईडी viz.cimtlucknow @gmail.com व ssimlko gmail.com पर ही खोले गए।



एक ही सिस्टम पर बनाई गई थीं दोनों ई-मेल आईडी


सूत्रों के मुताबिक, जांच के दौरान पता चला है कि है मेल एकाउंट लखनऊ में एक ही सिस्टम पर बनाए गए है। इसकी पुष्टि इन्हें बनाने वाले सिस्टम के आईपी एड्रेस ट्रैस करने से हो चुकी है। उसके बाद अलग-अलग जगहों पर फर्जी खाते खुलवाने का खेल शुरू किया गया। इन्हीं खातों में छात्रवृत्ति ली गई और बाद में इसके लिए मिली रकम को घपला कर ठिकाने लगा दिया गया।