मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा बैठक ली गई जिसमें निम्न निर्देश दिए गए: शिक्षक अमल में लाएं यह निर्देश


*दिनांक 29 मार्च 2023 को मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा बैठक ली गई जिसमें निम्न निर्देश दिए गए*-





1-फर्जी छात्रों को हटाना है और नामांकन को शुद्ध करना है जो बच्चे दूसरे प्रदेश में शिफ्ट हो गए हैं उन्हें भी हटाना है।
2-70 परसेंट से यदि किसी विद्यालय में निरीक्षण के समय उपस्थित कम पाई जाती है तो वहां के प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापकों सभी को नोटिस उसी दिन निर्गत किया जाएगा।
3-स्मार्ट क्लास के लिए जो टीवी खरीदे गए हैं उनको चालू रखना है।
4-कक्षा 1 से 3 तक की कक्षाओं को जो शिक्षक शिक्षामित्र पढ़ा रहे हैं उन्हें बिघालय समय अंतर्गत निपुण बनाना है।
5- सभी संकुल प्रभारी एवं ए आर पी समय अंतर्गत अपने विद्यालयों को निपुण बनाएंगे।
6-ग्रीष्कालीन अवकाश में समर कैंप चलाए जाएंगे जिनके लिए गांव से शिक्षित , सेवानिवृत्त शिक्षक या कार्यरत शिक्षक जो स्वेच्छा से कार्य करना चाहेंगे उन्हें लगाया जाएगा और उन्हें बाद में जिला अधिकारी महोदय से प्रमाण पत्र जारी करवाई जाएगा।
BSA BAREILLY