परशुराम जयंती पर अवकाश के लिए धरना



 
लखनऊ। अखिल भारतीय संयुक्त ब्राह्मण संघर्ष समिति ने आर्थिक आधार पर आरक्षण और परशुराम जयंती पर सार्वजनिक अवकाश की मांग को लेकर रविवार को ईको गार्डेन में धरना प्रदर्शन किया। समिति अध्यक्ष पंडित कृपानिधान तिवारी ने कहा कि परशुराम जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए। उन्होंने सवर्ण आयोग गठन कर समान नागरिक संहिता की मांग की है। यहां डॉ. उपेन्द्र त्रिपाठी, ब्रजेश पाण्डेय, राजेश दूबे, डॉ. अनिता मिश्रा आदि रहे।