SRG शिक्षकों को सप्ताहिक मिला लक्ष्य, देखें इस सप्ताह के महानिदेशक द्वारा निर्धारित टारगेट


*Weekly task for SRGs -*

सहयोगात्मक पर्यवेक्षण को प्रभावशाली बनाने में आपकी बहुमूल्य भूमिका है| आने वाले सप्ताह में आपकी कार्य योजना में निम्नलिखित 3 task पूर्ण निष्ठा के साथ करना सुनिश्चित करें:

1. अप्रैल महिने का विज़िट roster इन बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए बनाए और BEO को put-up करें -
a. प्रत्येक मेंटर द्वारा *100% unique विज़िट target* पूरा हो
b. एक भी विद्यालय ना रह जाए जिसमें मेंटर विज़िट ना हो

2. *निपुण लक्ष्य एप* के द्वारा प्रत्येक विज़िट में *5 विद्यार्थियों का SPOT Assessment* करना अनिवार्य है | विज़िट with SPOT Assessment डेटा देखें और BEO-ARP एवं BEO-HM बैठक में *डेटा आधारित, run-rate based अनुश्रवण* करें |

3. *नए अकादमिक सत्र की शैक्षणिक रणनीति* की विस्तृत जानकारी शिक्षकों को दें एवं *New TLM की विद्यालयों तक delivery* एवं उसका 100% उपयोग सुनिश्चित कराएँ | संदर्शिका का प्रत्येक कक्षा में 100% उपयोग होना सुनिश्चित कराएँ |

ये task होना अनिवार्य है – return post से कार्यों की प्रगति की आख्या मुझे शुक्रवार को दें|

आज्ञा से,
महानिदेशक
स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश