49 बेसिक शिक्षकों से रिकवरी को डीएम ने तलब की पत्रावली


सिद्धार्थनगर, बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित प्राथमिक विद्यालयों में फर्जी अंकपत्रों के आधार पर नौकरी पाने के आरोप में अब तक 124 शिक्षकों की बर्खास्तगी हो चुकी है। इनमें 75 शिक्षक ऐसे रहे, जिन्हें बिना वेतन पाए सेवा समाप्ति की कार्रवाई से गुजरना पड़ा। जबकि 49 शिक्षकों से वसूली की तैयारी में विभाग जुट गया है। इसके अलावा 119 फर्जी सहायक अध्यापकों पर मुकदमा भी दर्ज कराया जा चुका है।





जिलाधिकारी संजीव रंजन ने बीएसए और वित्त एवं लेखाधिकारी से पत्रावली तलब की है। सिद्धार्थनगर जनपद अब फर्जी शिक्षकों की तैनाती का हब बनता जा रहा है। इसका खुलासा आए दिन एसटीएफ की जांच में हो रहा है। बीते एक दशक में दूसरे के प्रमाणपत्रों के साथ ही कूटरचित अभिलेखों के आधार पर बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक स्कूलों में नौकरी पाने 124 सहायक अध्यापक विभागीय और एसटीएफ के हत्थे चढ़ चुके हैं।


लिहाला उन्हें नौकरी से हाथ धोना पड़ा। कई शिक्षक जेल भी जा चुके हैं। अधिकांश फरार चल रहे हैं। अब तक सेवा समाप्ति के शिकार हुए 124 शिक्षकों में 75 ऐसे मिले, जिन्हें अब तक किसी भी प्रकार का वेतन समेत अन्य भुगतान नहीं हो सका था।