शिक्षकों की तकरार में 25 फीसदी बच्चों ने छोड़ा परिषदीय स्कूल


मलिहाबाद। मलिहाबाद के प्राथमिक विद्यालय जमालनगर में शिक्षकों के आपसी विवाद के चलते एक चौथाई बच्चों ने स्कूल आना छोड़ दिया है। नए बच्चे यहां दाखिले नहीं ले रहे हैं। अभिभावक बच्चों का दाखिला नजदीकी स्कूलों में करा दिया है।

प्राथमिक विद्यालय जमालनगर में पांच साल पहले तक 100 बच्चे पढ़ते थे। मौजूदा समय में स्कूल करीब 25 बच्चे बचे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल के शिक्षकों के बीच कई साल से विवाद चल रहा है। एक शिक्षक व शिक्षामित्र ने सहयोगी शिक्षक के खिलाफ सीएम समेत विभागीय अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजा है। जिसमें आरोप लगाया है कि वह हाजिरी रजिस्टर पर हस्ताक्षर नहीं करने देती हैं।


कटौली जमालनगर के ग्राम प्रधान नवीन यादव ने बताया इस स्कूल में शिक्षकों के आपसी विवाद के चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इस मामले की शिकायत बीएसए से की है। बीएसए अरुण कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है। बीईओ से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है। जो भी दोषी होगा। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।