*_अन्तः जनपदीय म्यूच्यूअल ट्रांसफर विशेष_*
_एक बार पुनः जिले के अंदर आवेदन लेने की तैयारी है जिनके फॉर्म में त्रुटि है उनका फॉर्म bsa आफिस से रिसेट होगा और फ्रेश आवेदन का मौका मिलेगा,,।।।।_
_मौलिक नियुक्ति तिथि सेवा का संवर्ग (ग्रामीण अथवा नगरीय संवर्ग), विकास खण्ड, विषय, जन्मतिथि, काडर विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने की तिथि, जेन्डर एवं पदनाम को संशोधित किये जाने की सुविधा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के लॉगिन पर उपलब्ध करायी जायेगी।_