हाई स्पीड इंटरनेट से लैस होंगे सभी ग्राम सचिवालय





लखनऊ,। प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों में संचालित ग्राम सचिवालयों को हाई स्पीड इंटरनेट सेवा से लैस किया जाए। सचिवालय परिसर के 50 मीटर परिधि में आमजन के उपयोग के लिए वाई-फाई की सुविधा भी मुहैया कराई जाए। हर गांव डिजिटल सुविधा युक्त हो। इस संबंध में आवश्यक कार्ययोजना तैयार करें। त्रिस्तरीय पंचायतों के कार्यों में पारदर्शिता के मद्देनज़र जेम (गवर्नमेंट ई-मार्केट) पोर्टल की व्यवस्था लागू की जाए।

गांवों में बनाएं बरातघऱ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को पंचायती राज विभाग के कार्यक्रमों-योजनाओं की समीक्षा की और ग्राम पंचायतों के सशक्तिकरण के संबध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि गांवों में बारातघर की बड़ी जरूरत है। ऐसे में सभी ग्राम पंचायतों में बारातघर का निर्माण कराया जाना चाहिए। मातृभूमि योजना के तहत अब तक मिले प्रस्ताव उत्साहजनक हैं। हर जिले के लिए प्रवासी जनों से प्रस्ताव मिल रहे हैं।