21 May 2025

माध्यमिक शिक्षकों का ऑनलाइन तबादला 15 तक, तबादला नीति जारी


लखनऊ। सरकार ने राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रवक्ता व सहायक अध्यापक (पुरुष/महिला) के वार्षिक स्थानान्तरण नीति के तहत आनलाइन स्थानान्तरण नीति जारी कर दी है। इसके तहत स्थानान्तरण संबंधी समस्त प्रक्रिया 15 जून तक पूर्ण की जाएगी, ताकि विद्यालय प्रारम्भ होने से पूर्व शिक्षकों को कार्यमुक्त एवं कार्यभार ग्रहण की प्रक्रिया को पूर्ण किया जा सके।

नीति में कहा गया है कि उन्हीं विद्यालयों में उपलब्ध विषयवार रिक्तियों को बेवसाइट पर प्रदर्शित किया जाएगा, जिन राजकीय हाईस्कूलों में तीन या तीन से कम सहायक अध्यापक कार्यरत हैं। इसी प्रकार इण्टर स्तर के विद्यालयों में तीन सहायक अध्यापक व तीन प्रवक्ता से कम शिक्षक कार्यरत हैं।