लखनऊ। गुडंबा और माल में सरकारी स्कूल की शिक्षिका और युवती से छेड़छाड़ के मामले सामने आए हैं। पीड़ितों के घरवालों ने एफआईआर दर्ज कराई है।
गुडंबा निवासी युवक के मुताबिक, उनकी पत्नी सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं। शनिवार को पत्नी स्कूल से लौट रही थीं। रास्ते में सैफी हारुन, बादल और छोटू ने उसे रोक लिया और छेड़छाड़ करने लगे।
पत्नी किसी तरह घर पहुंचीं और घटना की जानकारी दी। विरोध पर आरोपियों ने शिक्षिका और उनके पति को पीट दिया।